Balo ko Ghana Kaise Kare – उपाय | Best Tips How to Grow Hair Faster in Hindi

हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उनके बाल लम्बे , घने , काले और चमकदार रहें , क्योंकि चेहरे के बाद दूसरे नम्बर पर बालो की खूबसूरती आती है।

और इसीलिए हम जगह जगह Search करते रहते है कि – Balo Ko Ghana Kaise Kare , बालों को लम्बा घाना करने के उपाय, बलों को मोटा कैसे करें , बालों को झड़ने से कैसे रोकें, How to Grow Hair Faster in indi.

लेकिन इस प्रदूषण भरी life में लगातार Hair fall से आपको कई सारे Treatment लेने पड़ते है। लेकिन तब भी आपके बालों में कोई भी सुधार नही आता है और इसमे आपका कई सारा पैसा भी खर्च हो जाता है।

तो आज हम  आपके बालों को लम्बा , घना , मोटा और दो मुँह बालो के लिए  घरेलू उपचार लेकर आए हैं ,

जिसे apply करके आप दो महीने में ही लम्बे , घने , मोटे बाल पा सकते है।

Table of Contents

Balo Ko Ghana Kaise kare – पतले बालों को मोटा घना कैसे करें

हर लड़का या लड़की की चाह होती है कि उनके बाल लंबे और मोटे हो। वे लोग कई तरह के product use करते है। जिससे उनके बाल और भी ज्यादा बेकार हो जाते है

तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसी Remedy लेकर आए हैं , जिसे Apply करके आप भी लंबे और घने बाल पा सकते है।

तो चलिए शुरुआत करते है सबसे पहले अरंडी के तेल से।

Balo ko Ghana kaise kare उपाय | Best Tips How to Grow Hair Faster in Hindi

Best Tips How to Grow Hair Faster in Hindi – Balo ko Jhadne se Kaise Roke

बालों को जल्दी मोटा और घना करने के लिए नीचे कुछ Best तरीक़े दिए गए है और ये सभी तरीक़े आज़माए हुए तरीक़े हैं । तो चलिए शुरुआत करते हैं Step by Step-

अरंडी का तेल [ Castor oil ] से Balo Ko Ghana Karne ke Upay

क्या आप जानते है कि अरंडी के तेल में कितने ज्यादा पोषक तत्व होते है। इस तेल में ओमेगा – 6 , फैटी एसिड , विटामिन E और minerels जैसे कई तत्व मौजूद है।

जो हमारे बालो को Silky , घना , लम्बा , मोटा और दो मुँह बालो को ठीक करता है और साथ मे Hairfall को भी रोकता है।

वैसे तो castor oil के कोई भी नुकसान नही है लेकिन कुछ लोगो की skin sensitive होती है तो शायद इससे उनके बालो में जलन व खुजली की समस्या हो जाये।

तो इसके लिए सबसे पहले आप एक पैच test करके देख लीजिए। आप इस oil को अपनी कलाई या हाथ पर लगाकर एक घण्टे के लिए छोड़ दे।

अगर आपको कोई परेशानी हो रही हो तो इसे न लगाएं। क्योंकि हर किसी की skin अलग अलग होती है।

[1] अरंडी तेल और बादाम तेल का मिश्रण से बालों को लम्बा घाना कैसे करें

Castor Oil and Almond Oil Mixer

इन दोनों तेलों को mix करने पर यह बालों को लम्बा , घना और चमकदार बनाता है क्योंकि बादाम तेल में विटामिन A , विटामिन B , विटामिन E और ओमेगा 3 फैटी एसिड पाया जाता है जो बालों को बढ़ाने में मदद करता है

और अरंडी के तेल में तो कई सारे पोषक तत्व पाए जाते है।

अगर आप ( बादाम का sweet oil ) use करेंगे तो यह आपके बालों को जल्दी फायदा देगा। क्योंकि यह तेल 100% pure है।

इसके बदले में आप जो भी oil use करते है। उसे भी अपने बालों में लगा सकते है।

Oil बनाने की सामग्री

1 – एक चम्मच अरंडी का तेल
2 – दो चम्मच बादाम का तेल

बालों को घाना करने करने का OIL बनाने की विधि

  1. एक कटोरी में दोनों तेलों को mix कर लें।
  2. फिर इसे धीमी आंच पर 2 – 3 सेकंड के लिए गुनगुना करें, क्योंकि अरंडी का तेल बहुत गाढ़ा होता है। गर्म करने पर यह थोड़ा पतला हो जाता है।
    वैसे आप बिना गर्म किये भी इसे लगा सकते है। यह आपको उतना ही फायदा देगा। जितना की गुनगुना तेल देगा।
  3. उसके बाद इस तेल को जड़ो से लेकर नीचे तक पूरे बालो में पाँच से दस मिनट तक हल्की – हल्की मालिश करें। ज्यादा तेज मालिश न करे।
  4. 3 घण्टे या overnight तक इसे अपने बालों में लगा रहने दे। फिर किसी भी Shampoo से wash कर दें।
  5. इसे आप हफ्ते में दो – तीन बार लगा सकते है।

Note

ध्यान रहे कि तेल ज्यादा गर्म न हो , बिल्कुल हल्का सा गुनगुना हो।

[2] अरंडी का तेल और नारियल तेल का मिश्रण से Balo Ko Lamba Ghana Kaise Kare

Castor Oil and Coconut Oil Mixer

Coconut oil में विटामिन्स और एसेंशियल फैटी एसिड पाये जाते है जो बालों के dandruff को खत्म करता है और बालों को silky , shiny और hair growth करता है और castor oil के बारे में तो आप जानते ही है कि इसमें कितने सारे पोषक तत्व है।

सामग्री :
  1. एक चम्मच अरंडी का तेल
  2. दो चम्मच नारियल का तेल
बनाने की विधि :
  1. एक कटोरी में दोनों तेलों को mix करके 2 – 3 second के लिए हल्का सा गुनगुना करें।
  2. फिर जड़ो से लेकर नीचे बालो तक हल्की – हल्की मालिश करे।
  3. इस तेल को आप overnight या 3 घण्टे तक रख सकते है। उसके बाद किसी भी Shampoo से बालों को अच्छे से wash कर लें।
  4. इसे हफ्ते में आप दो – तीन बार लगा सकते है।

[ 3 ] प्याज और अरंडी के तेल के मिश्रण से बालो की Growth कैसे बढ़ाये

Onion and Castor Oil Mixer

प्याज बालो के regrowth के लिए , Hair Grouth के लिए और बालो के Hairfall को कम करने के लिए use किया जाता है। क्योंकि इसमें sulfur होता है। जो बालों को बहुत strong बनाता है।

छोटी – छोटी red प्याज का अपने बालों में इस्तेमाल करे। क्योंकि इन छोटी – छोटी प्याज में ज्यादा sulfur पाया जाता है। वैसे आप बड़ी प्याज भी use कर सकते है। यह भी आपको उतना ही फायदा देगी।

सामग्री
  1. दो – तीन red या purple प्याज ( अपने बालों के according )
  2. दो चम्मच Castor oil
बनाने की विधि –
  1. सबसे पहले आप दो – तीन प्याज को पीस ले। फिर एक कपड़े से छानकर प्याज का रस एक कटोरी में निकाल ले। आपके पास लगभग 2 – 3 चम्मच प्याज का रस निकल आएगा।
  2. उसके बाद castor oil को हल्का सा गुनगुना करें।
  3. oil ठंडा होने पर इसमे प्याज के रस को अच्छे से mix कर दे।
  4. फिर Cotton boll से इस तेल को बिल्कुल हल्के – हल्के हाथों से जड़ो में लगाये।
  5. तीन घण्टे बाद Shampoo से बालों को अच्छे से wash कर ले।
  6. इस तेल को हफ्ते में दो – तीन बार लगा सकते है।

Note 1

इस तेल को आप पूरे बालो में भी लगा सकते है , लेकिन इससे आपके बाल थोड़े frizz हो जाएंगे, पर इससे आपको कोई भी नुकसान नही होगा।

Note 2

White onion का use न करें।

[ 4 ] प्याज , अदरक और तिल के तेल का मिश्रण  से Balo Ko Ghana Kaise Kare

Onion, Ginger and Sesame Oil Mixer

जैसा कि आप जानते है कि प्याज बालो के regrowth के लिए अच्छी होती है और इसमें अदरक मिला दिया जाए, तो यह बहुत ज्यादा strong हो जाता है।

अदरक को बालों में लगाने से Blood, scalp में आ जाता है। जिससे बालो में Oxygen का Supply हो जाता है। जिससे Root बहुत ज्यादा Healthy हो जाते है।

Sesame oil यानी तिल का तेल, इस तेल को Queen of oil seeds का खिताब मिल चुका है। इसमें ओमेगा 3 , ओमेगा 6 फैटी एसिड पाया जाता है जो बालों को बहुत ज्यादा Strong बना देता है।

यहाँ तक कि इस तेल को कुछ लोग खाते भी है और इस तेल को Cosmetic चीजो में भी use किया जाता है।

यह तेल सोये हुए फॉलिकल्स को उठाकर गंजेपन को दूर करता है। यह तेल Dandruff , Itchyness , Hair fall को खत्म करता है और scalp को clean और बालों की density बढ़ाता है।

सामग्री :
  1. दो – तीन छोटी – छोटी Red या Purple प्याज
  2. एक इंच अदरक
  3. Sesame oil
बनाने की विधि :
  1. सबसे पहले आप अपने पूरे बालो में Sesame oil को अच्छे से लगा लीजिये। क्योंकि प्याज और अदरक का रस बहुत ही ज्यादा strong है यदि आप इसे direct लगाएंगे तो आपके बाल टूट सकते है।
  2. प्याज और अदरक को पीसकर इनका रस निकाल लीजिए। आपके पास लगभग 2 – 3 चम्मच रस निकल आएगा।
  3. इसके बाद Cotton boll से इस रस को बालों की जड़ो में हल्के – हल्के हाथों से लगाए।
  4. बालो में ज्यादा मालिश न करे।
  5. तीन घण्टे बाद बालो को Shampoo से wash कर दें।
  6. इसे आप हफ्ते में दो – तीन बार लगा सकते है।
  7. मात्र 2 महीने में ही आपके बालों की growth बढ़ जाएगी और जिन लोगो की जड़े बन्द हो चुकी है। यह oil उन जड़ो को open करता है।

Note

White onion का use न करें।

[ 5 ] प्याज , अदरक , अरंडी और नारियल तेल का मिश्रण से Balo ko Ghana kaise kare 

Onion, Ginger, Castor and Coconut Oil Mixer

इस तेल को लगाने से आपके बालों की Dullness खत्म हो जाएगी और hair growth , hair regrowth अच्छी होगी।
यह तेल आपके सोए हुए फॉलिकल्स को उठा देता है और गंजेपन को भी खत्म करता है।

सामग्री :

1 – दो Red या purple प्याज
2 – एक इंच अदरक
3 – दो चम्मच Castor oil
4 – दो चम्मच Coconut oil

तेल बनाने की विधि :
  1. सबसे पहले आप प्याज और अदरक को पीसकर इनका रस निकाल लीजिए।
  2. फिर Castor and Coconut oil को हल्का सा गुनगुना करके प्याज और अदरक के रस में mix कर दीजिए।
  3. उसके बाद Cotton boll से हल्के – हल्के हाथों से जड़ो में लगाये।
  4. तीन घण्टे बाद Shampoo से wash कर दें।
  5. इसे हफ्ते में दो – तीन बार लगा सकते है।

Note

अगर आपके बालों में Splits end और बीच मे से बाल टूटने की समस्या है तो इस तेल को अपने पूरे बालो में लगाइए।

अगर ये समस्या आपके बालों में नही है तो इसे अपने पूरे बाल पर न लगाएं सिर्फ जड़ में ही लगाए।

वैसे अगर आप इसे पूरे बालो पर लगाएंगे तो यह आपको नुकसान नही करेगा। बस इससे थोड़ा आपके बालों में frizz आ सकता है।

इसलिए पूरे बालो में Castor and Coconut oil को 1 : 2 Ratio में लगाइए यानी castor oil 1 चम्मच और coconut oil 2 चम्मच।

[ 6 ] अदरक , एलोवेरा और नारियल तेल का मिश्रण से बालो को घना और Silky कैसे करें

Ginger, Alovera and Coconut Oil Mixer

वैसे आप Coconut की जगह Almond oil या Olive oil भी ले सकते है। यह आपके hair growth को बढ़ाता है और जिन लोगो की बालो की जड़े बन्द हो गयी है।

यह oil लगाने से कुछ ही दिनों में आपकी जड़े खुल जाएंगी और hair fall रुक जाएगा और साथ ही Hair Growth भी करेगा।

क्योंकि अदरक बालो की जड़ो में Blood को supply करता है और जितना ज्यादा blood scalp में आएगा। उतनी ही तेज जड़ो में Oxygen का supply होगा। जिससे हमारे बाल ज्यादा strong बनेंगे।

सामग्री :
  1. दो इंच अदरक
  2. एक चम्मच एलोवेरा जेल
  3. एक चम्मच Coconut oil/ Almond oil/ Olive oil
Oil बनाने की विधि :
  1. सबसे पहले अदरक को छीलकर इसे पीस ले और इसका जूस एक कटोरी में निकाल ले।
  2. फिर इस रस में एलोवेरा और oil को अच्छे से mix कर दे।
  3. Cotton Ball से इसे अपनी जड़ों से हल्के हाथों से लगाये।
  4. एक घण्टे बाद shampoo से बालो को wash कर दे।
  5. इसे हफ्ते में दो – तीन बार use कर सकते है।

[ 7 ] अलसी के बीज और जैतून के तेल का मिश्रण ( Flaxseeds and Olive oil mixer ) से Balo ko Jhadne se kaise roke

अलसी के बीज में ओमेगा 3 फैटी एसिड होता है और विटामिन B , विटामिन E पाया जाता है जो आपके बालों में जान डाल देता है और बालो में moisture बनाये रखता है।

अगर इसमे olive oil मिला दिया जाये तो यह hairfall , frizzyness , breakage को खत्म करता है।

सामग्री :

1 – तीन – चार चम्मच flaxseeds
2 – दो चम्मच olive oil

Oil बनाने की विधि :

1) एक बर्तन में डेढ़ कप पानी डालकर धीमी आंच पर रख दे।

2) फिर इस पानी मे flaxseeds को डालकर 4 – 5 minute तक गर्म करें।

3) थोड़ी देर बाद यह हल्का सा चिपचिपा होने लगेगा और इस पानी मे white झाग बनने लगेगा।

4 ) white झाग आने के बाद एक – दो second बाद गैस को off कर दे और इसे तुरन्त छान लें। क्योंकि अगर ये ठंडा हो गया तो ये थोड़ा गाढ़ा हो जायेगा। जिससे आपको छानने में परेशानी हो सकती है।

5) अब आप इस छाने हुए पानी में से 2 चम्मच flaxseed का पानी एक कटोरी में निकाल लीजिए फिर 2 चम्मच olive oil डालकर इन दोनों को अच्छे से mix कर दे।

इन दोनों को अच्छे से mix करके धीरे – धीरे जड़ो से लेकर पूरे बालो में लगाये।

6) 45 minute बाद बालो को Shampoo से wash कर दे।

[ 8 ] सरसो के तेल से – बालो को मजबूत कैसे करें ( Mustard oil )

सरसो के तेल में ओमेगा 3 पाया जाता है जो आपके बालों को strong बनाता है और बालों की growth में भी help करता है। यह scalp के pores को open करता है।

यह तेल काफी strong है और यह तेल Scalp imfection खत्म करता है।

सामग्री :

1 – सरसो का तेल ( अपने बालों के according )

Oil लगाने की विधि :

1) सरसो के तेल को आप अपने पूरे बालों में overnight या 3 – 4 घण्टे के लिए रख सकते है।

2) आप इसे हफ्ते में दो – तीन बार लगा सकते है।

[ 9 ] नारियल का तेल ( Coconut oil ) से Balo ko Ghana Kaise Kare

नारियल के तेल में एसेंशियल फैटी एसिड पाया जाता है जो बालों को मजबूत और silky बनाता है।

सामग्री :

1 – Coconut oil ( अपने बालों के according )

Oil लगाने की विधि :

1) इस तेल को आप जड़ो से लेकर पूरे बालो में लगाएं।

2) इसे अपने बालों में Overnight या 3 – 4 घण्टो के लिए रख सकते है। इसके बाद shampoo से wash कर दे।

3) इस तेल को हफ्ते में 3 बार लगा सकते है।

[ 10 ] चावल का पानी ( Rice water ) से बलों को पतले से मोटा कैसे करें

चावल में कार्बोहाइड्रेट , खनिज और विटामिन्स मौजूद होते है जो बालो की जड़ो को मजबूत बनाता है और hairgrowth भी करता है।

सामग्री :

1 – आधा कप चावल
2 – पानी

लगाने की विधि :

1 – किसी बर्तन में चावल डालकर इसमे पानी डाल दीजिए और पानी इतना डालिये की चावल थोड़े डूब जाए।

2 – इस चावल को overnight रख दीजिए। अगले दिन एक मिक्सी में चावल और पानी को डालकर पीस लीजिये।

3 – फिर इस पानी को एक बर्तन में छानकर अपने पूरे बालो में हल्के – हल्के हाथों से मालिश करे।

4 – इस पानी को एक घण्टे तक बालो में लगा रहने दे।
समय पूरा होने पर किसी भी shampoo से बालों
को wash कर दे।

5 – इसे हफ्ते में 2 बार use कर सकते है।

दोस्तो , ऊपर जितनी भी remedy आपको बताई गई। आप उसे अच्छे से follow कीजिये। मात्र 15 दिनों में ही आपको बहुत अच्छा result मिलने लगेगा।

अगर आपके बालों में कोई भी problem है या growth नही बढ़ रही है तो definetly इन remedy का use कीजिये।

अगर जिन लोगो के बाल बिल्कुल healthy है और growth भी अच्छी है तो वे भी इन remedy को बिना डरे use कर सकते है।

उन्हें भी बहुत अच्छा फायदा मिलेगा। बस आप थोड़ा ख़ाने – पीने का proper तरीके से ख्याल रखिये। फिर देखिएगा आपके बालों की growth कितनी अच्छी होती है।

दोस्तों आशा करते हैं कि आपको इस आर्टिकल Balo ko Ghana kaise kare in Hindi से काफ़ी मदद मिली होगी और ये Article काफ़ी मददगार साबित हुआ होगा

आप हमें Comment में ज़रूर बतायियेगा और इसे अपने दोस्तों और फ़ैमिली के साथ भी Share ज़रूर कीजिएगा

Leave a Comment