कला का घमण्ड | Moral Stories For Kids in Hindi | Hindi Moral Stories for kids | रोचक कहानी 2021

Moral Stories For Kids in Hindi , दोस्तों आज की इस Hindi Moral Stories में आपको एक बहुत अच्छी सीख सीखने को मिलेगी।

ये कहानी रोचक होने के साथ – साथ एक सीख भी देगी इस कहानी को अपने Family के साथ जरूर पढ़िए ।

तो  शुरू करते है आज की ये Moral Stories for kids in Hindi कहानी –

कला का घमण्ड – Moral Stories For Kids in Hindi

उदयपुर राज्य में एक चेतक नाम का मूर्तिकार रहता था। वह बहुत अच्छी मूर्ति बनाता था। उसकी मूर्तियो को देखने दूर – दूर से लोग आते थे।

वह राज्य में बहुत प्रसिद्ध था। कई बड़े – बड़े राजा, चेतक से मूर्तियाँ बनवाते थे, इसलिए उसको अपनी कला पर बहुत घमण्ड था। चेतक दिनों दिन अमीर होता जा रहा था।

एक दिन चेतक मूर्ति बना रहा था , तभी एक सिपाही चेतक के पास आकर कहता है –

चेतक ! महाराज का आदेश है कि तुम उनकी मूर्ति बनाओ।

यह सुनकर वह बहुत खुश हो जाता है। कुछ दिनों बाद मूर्ति बनाने के बाद वह राजमहल जाता है और राजा को उनकी मूर्ति दे देता है।

मूर्ति देखकर राजा बहुत खुश हो जाते है और उसे पाँच सोने के अशर्फियाँ दे देते है।

( अशर्फियाँ लेकर वह घर के लिए चल देता है )

तभी रास्ते मे वह देखता है कि, एक बाबा के पास में काफी भीड़ लगी हुई है। वह बाबा के पास जाता है और देखता है कि, वह एक ज्योतिषी है।

चेतक तुरन्त बाबा को अपना हाथ दिखाकर कहता है – बाबा, आप मेरा हाथ देखकर बताइये कि, मैं भविष्य में और कितने पैसे कमाऊंगा ?

बाबा उसका हाथ देखकर समझ जाते है कि, यह बहुत घमण्डी है। बाबा उससे कहते है – चेतक, तुम कभी अहंकार मत करना।

चेतक कहता है – ये आप कैसा भविष्य बता रहे हो ?

बाबा उससे धीमी आवाज में कहते है – चेतक ,अब तुम्हारे पास जीवित रहने के लिए सिर्फ 50 दिन बचे है।

कला का घमण्ड – Hindi Moral Stories for kids

( यह सुनकर वह बहुत डर जाता है और घर के लिए चल देता है )

वह बहुत परेशान हो जाता है और सोचता है कि, अपनी मौत को कैसे टाला जाये।

अगले दिन वह यमराज को वेवकूफ बनाने के लिए अपने जैसे पाँच पुतले बनाता है।

वह पुतले उसने हूबहू ऐसी बनाये थे कि उसे कोई पहचान ही नही पाता कि, पुतला कौन है और चेतक कौन है?

पुतला बनाने के बाद अब उसे और भी ज्यादा घमण्ड होने लगा।

( आखिर उसकी मौत का दिन आ ही गया )

उसने अपने पाँचो पुतले जमीन पर लिटा दिए और खुद भी जमीन पर लेट गया।

कला का घमण्ड | Moral Stories For Kids in Hindi | Hindi Moral Stories for kids | रोचक कहानी 2021 कला का घमण्ड | Moral Stories For Kids in Hindi | Hindi Moral Stories for kids | रोचक कहानी 2021

थोड़े समय बाद यमराज आते है। वह देखकर चौक जाते है कि, इतने सारे मूर्तिकार ,  इनमे से असली मूर्तिकार कौन है ?

वह एक तरकीब लगाते है और जोर से कहते है – वाह मूर्तिकार, तुमने मुझे वेवकूफ बनाने के लिए अच्छी तरकीब बनाई है,

लेकिन तुम जैसे महान कलाकार से इतनी बड़ी गलती कैसे हो सकती है।

यह सुनकर चेतक तुरन्त उठ जाता है और कहता है – गलती और मुझसे। यह नही हो सकता।

यमराज कहते है – यही तुम्हारी सबसे बड़ी गलती है। मैने तुम्हारी गलती निकाली, जिससे तुम्हारा अहंकार टूट गया।

यह कहकर उसके बाद यमराज उसे उठाकर अपने साथ ले जाते है।

 

तो इस कहानी से क्या शिक्षा मिलती है –

 

इन्हें भी देखें :

 

सीख:-

हमे कभी किसी चीज का अहंकार नही करना चाहिए। क्योंकि इससे हमारा ही नुकसान होता है।

 

Moral Stories For Kids in Hindi , तो दोस्तों अगर आपको इस कहानी से कुछ सीखने को मिला और आपको ये कहानी अच्छी लगी हो तो इसेअपने दोस्तों के साथ Social media पर Shareभी कर सकते  है ।

और आप हमे  comments में जरूर बताइयेगा की आपको ये  कहानी कैसी लगी  . 

तो मिलते है एक नयी कहानी में  ( Moral Story in Hindi ) की जुबानी में।

Leave a Comment