Title 2
महाशिवरात्रि पर रखेंगे इन बातों का ध्यान, तो पूर्ण होगी हर इच्छा !
क्या करें , क्या न करें
Title 2
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस तिथि पर शिव और शक्ति का मिलन हुआ था अर्थात। ..
क्यों मनाया जाता है महा - शिवरात्रि ?
भगवान शिव ने देवी पार्वती की कठोर तपस्या के बाद उन्हें पत्नी के रूप में स्वीकार किया था।
माना जाता है कि इस व्रत को करने से साधक को सभी समस्याएं दूर हो सकती हैं।
ऐसे में आइए जानते हैं कि महाशिवरात्रि के व्रत के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए
शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए प्रातः 05 बजे से लेकर 11 बजे तक का समय सबसे उत्तम माना गया है। क्युकी..
इस समय चढ़ाएं जल
सूर्यास्त के बाद शिवलिंग पर जल नहीं चढ़ाना चाहिए, क्योंकि इस समय में सूर्य देव पूजा के साक्षी नहीं होते।
इससे भगवान शिव अपने भक्तों से प्रसन्न होते हैं और अपनी सभी इच्छाएं पूरी करते हैं।
जलाएं ये दीपक
घी का दीपक शाम के समय जालना अधिक शुभ माना जाता है।
और भी जानने के लिए यहाँ Click करें
Click